EAM S Jaishankar Again Hits Hard At Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपने संबोधन में चीन और पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया. साथ ही लादेन को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की निंदा भी की. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा "हम एक और 'न्यूयॉर्क का 9/11' या 'मुंबई का 26/11' फिर से नहीं होने दे सकते."
भारत दिसंबर 2022 के महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है. यूएनएससी के सदस्यों ने आतंकवाद के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए एक मिनट का मौन रखा और ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शांति सैनिकों को सम्मानित किया.
We cannot let another '9/11 of New York' or '26/11of Mumbai' happen again: EAM Dr S Jaishankar during UNSC briefing on 'Threats to international peace & security caused by terrorist acts: Global counter-terrorism approach – principles & the way forward' pic.twitter.com/5BGvRrRU2c
— ANI (@ANI) December 15, 2022
विदेश मंत्री ने कहा, ‘आज की ब्रीफिंग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने आतंकवाद विरोधी एजेंडे को फिर से जीवंत करने के लिए भारत के चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा है. आतंकवाद का खतरा वास्तव में और भी गंभीर हो गया है.’ उन्होंने कहा, 'हमने अल-कायदा, दाएश, बोको हराम और अल शबाब और उनके सहयोगियों का विस्तार देखा है.'
एस जयशंकर ने कहा, 'एक चुनौती यह है कि हम इस परिषद के अंदर और बाहर दोहरे मानकों से कैसे निपटें. बहुत लंबे समय के लिए, कुछ लोग इस दृष्टिकोण के साथ बने रहे हैं कि आतंकवाद केवल एक अन्य साधन या युक्ति है. आतंकवाद में निवेश करने वालों ने इस तरह के सनक को जारी रखने के लिए इस्तेमाल किया है.' उन्होंने कहा, "जब आतंकवाद से निपटने की बात आती है, तो हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर करना चाहिए और शून्य-सहिष्णुता के दृष्टिकोण को प्रकट करना चाहिए.'