Delhi Assembly Election 2025 Results: पहली बार शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को 28 सीटों पर बढ़त, केजरीवाल आगे

Delhi Assembly Election 2025 Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को 28 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 47 सीटों पर आगे चल रही है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल 6,442 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा 6,099 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के संदीप दीक्षित 1,092 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

दिल्ली की नई दिल्ली सीट ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रही है. 2020 में केजरीवाल ने यहां से बीजेपी के सुनील कुमार यादव को 21,687 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले 2013 में उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित को हराकर राजनीति में हलचल मचा दी थी.

ये भी पढें: New Delhi Seat Result 2025: नई दिल्ली सीट पर AAP को बड़ा झटका, बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख उम्मीदवार (आगे/पीछे):

अरविंद केजरीवाल (आप) - 6,442 वोट - आगे

परवेश वर्मा (भाजपा) - 6,099 वोट - आगे

संदीप दीक्षित (कांग्रेस) - 1092 वोट - पीछे

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार?

इस बार के चुनाव में बीजेपी को 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP चौथी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी या बीजेपी इस बार नया इतिहास रचेगी.