असदुद्दीन ओवैसी ने CAA को बताया 'काला कानून', कहा- अगर  विरोध में हैं तो घर के बाहर फहराएं तिरंगा

हैदराबाद: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में जहां इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से हैदराबाद में शनिवार को एक सभा का आयोजन किया गया था. जिस सभा में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार पर इस कानून को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप लोग इस कानून के विरोध में हैं तो अपने घरों के बाहर  तिरंगा फहराएं.

ओवैसी की यह सभा हैदराबाद के दारुस्सलाम में रखी गई थी. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स ऑफ इंडिया (NRC) का विरोध किया. ओवैसी ने कहा कि यदि आप इस कानून के खिलाफ हैं. आप अपने घरों के बाहर तिरंगा फहराकर इसका विरोध करे. इससे बीजेपी को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने इस कानून को लाकर गलती की हैं और देश के लिए काला कानून लेकर आये हैं. यह भी पढ़े: नागरिकता कानून और NRC के विरोध में राजघाट पर 23 दिसंबर को कांग्रेस का धरना, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी होंगे शामिल

ओवैसी ने इस सभा में यह भी कहा कि इस कानून के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ सिर्फ मुस्लिमों की नहीं है बल्कि दलित, एससी, एसटी की भी है. मै लोगों से अपील करना चाहूंगा कि लोग 'संविधान बचाओ दिवस' मनाएं. ताकि देश के संविधान को बचाया जा सके.