फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को 'अत्याचारी' शासक बताया
फारूक ने आरोप लगाया कि मोदी की नीतियां हमेशा से कश्मीर की जनता के खिलाफ रही हैं।नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर एनसी ने भारत के खिलाफ साजिश की होती तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं बना रह पाता।
श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसा 'अत्याचारी शासक' बताया जो देश को विभाजित कर रहा है। यहां सिविल लाइंस क्षेत्र के शेर-ए-कश्मीर पार्क में एक चुनावी रैली में फारूक ने मोदी को 'फिरौन' (प्राचीनकाल के मिस्र का अत्याचारी शासक जिसका जिक्र यहूदी, ईसाई और मुस्लिम कथाओं में मिलता है) कहा और उन्हें कश्मीर में एक सार्वजनिक सभा करने की चुनौती दी।
फारूक ने आरोप लगाया कि मोदी की नीतियां हमेशा से कश्मीर की जनता के खिलाफ रही हैं।नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर एनसी ने भारत के खिलाफ साजिश की होती तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं बना रह पाता। यह भी पढ़े-जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला का पीएम मोदी पर हमला, हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं
दो दिन पहले फारूक ने कहा था कि मोदी जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उनका यह बयान मोदी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में दिए इस बयान के बाद आया कि अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार ने राज्य में तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।