Farmers Protest: नए कृषि बिल को लेकर जारी घमासान के बीच नरेंद्र सिंह तोमर बोले-मुझे आशा है कि जल्दी किसान चर्चा करेंगे और हम समाधान निकालने में सफल होंगे
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. हालांकि कई दौर की बातचीत मोदी सरकार और किसानों के बीच हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. बावजूद इसके मामला सुलझाने की पहल केंद्र और किसानों की तरफ से जारी है. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि जल्दी किसान चर्चा करेंगे और हम समाधान निकालने में सफल होंगे.
नई दिल्ली, 22 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. हालांकि कई दौर की बातचीत मोदी सरकार और किसानों के बीच हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है. बावजूद इसके मामला सुलझाने की पहल केंद्र और किसानों की तरफ से जारी है. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि जल्दी किसान चर्चा करेंगे और हम समाधान निकालने में सफल होंगे.
केंद्र सरकार की बातचीत के लिए किसानों को भेजी गई चिट्ठी पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे आशा है कि जल्दी उनका विचार-विमर्श पूरा होगा, वो चर्चा करेंगे और हम समाधान निकालने में सफल होंगे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: बीजेपी का विपक्ष पर निशाना, कहा-नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों को होगा फायदा, विरोधियों के फैलाए हुए भ्रम में न आएं किसान
ANI का ट्वीट-
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज अनेक किसान यूनियन के पदाधिकारी आए और उनकी ये चिंता है कि सरकार बिलों में कोई संशोधन करने जा रही है. उन्होंने कहा है कि ये बिल किसानों की दृष्टि से बहुत कारगर हैं, किसानों के लिए फायदे में हैं और बिल में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए.