नई दिल्ली, 22 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मसले का हल जल्द निकलेगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों को फायदा होगा. विरोधियों के फैलाए हुए भ्रम में किसान न आएं.
बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों को होगा फायदा. विरोधियों के फैलाए हुए भ्रम में न आएं किसान. भाजपा ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 7.93 करोड़ किसानों ने 21 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण कराया है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र के साथ वार्ता को लेकर किसान संगठन मंगलवार को करेंगे फैसला, बिहार के किसानों से जुड़ने की अपील
ANI का ट्वीट-
नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों को होगा फायदा
विरोधियों के फैलाए हुए भ्रम में न आएं किसान!#ModiWithFarmers pic.twitter.com/41Ux31ryTc
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2020
वहीं दूसरी तरफ कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाली एनएच को बंद कर दिया है. इसके साथ ही किसानों ने मेरठ तक जाम लगाया हुआ है. इससे पहले सोमवार को भी प्रदर्शनकारियों के दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले सड़क को बंद किया था. यूपी में भी अखिलेश यादव ने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.