Rahul Gandhi Attacks Modi: मोदी सरकार और किसानों के बीच 30 दिसंबर को होगी बातचीत, राहुल गांधी बोले-किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 28 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है. एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार (Modi Govt) की तरफ से मामले का हल निकालने की कवायद शुरू हो गई है. केंद्र और किसानों के साथ 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बातचीत होने जा रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता. कृषि विरोधी क़ानून वापस लो. किसान बचाओ, देश बचाओ! वैसे किसानों और केंद्र के बीच बातचीत कल होनेवाली थी. जिसे सरकार ने बढाकर 30 दिसंबर कर दिया है. इसे लेकर केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने किसानों को एक चिट्ठी लिखी हुई है. यह भी पढ़ें-Mamata Banerjee on Farmers Protest: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया किसानों का समर्थन, कहा-कृषि कानूनों को वापस लिया जाए

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि केंद्र और किसानों के बीच बातचीत मंगलवार को होनेवाली थी. इससे पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बीच बैठक हुई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चर्चा हमारे एजेंडे पर होनेवाली है. हमने सरकारी प्रस्ताव को ठुकराया हुआ है.