नई दिल्ली, 28 दिसंबर. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) का विरोध लगातार किसानों की तरफ से किया जा रहा है. किसान पिछले 33 दिनों से कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि मामले का हल निकालने की कवायद एक बार दोनों तरफ से शुरू हो गई है. इसी बीच विपक्ष फिर केंद्र पर हमलावर नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.
कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने भी किसानों का समर्थन करते हुए कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की है. केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर सहित टिकरी, नोएडा और गाजीपुर पर बड़ा तादात में किसान मौजूद हैं. जिससे उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि बिल को लेकर जारी घमासान के बीच केंद्र को मामला सुलझने की उम्मीद, कैलाश चौधरी बोले-हमें उम्मीद कि कल होने वाली बैठक में समाधान तक पहुंच सकेंगे
ANI का ट्वीट-
We are with the farmers. We demand the three draconian agriculture laws be withdrawn: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/HQ9mOfEECq
— ANI (@ANI) December 28, 2020
वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार को भी उम्मीद है कि मामले का हल निकल जाएगा. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम आशावान हैं कि कल की बैठक में सफलता मिलेगी और हम एक समाधान तक पहुंच सकेंगे. वैसे इससे पहले केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल सका है.