नई दिल्ली, 28 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. वैसे किसानों के आंदोलन को 32 दिन पुरे हो चुके हैं. लेकिन इस मामले का हल अभी तक नहीं निकल सका है. बातचीत के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे किसानों में बातचीत का समय दिया है. इस मसले पर आलम यह है कि बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है. इसी बीच मोदी सरकार (Modi Govt) को उम्मीद है कि किसानों के मसले का हल जल्द ही निकल जाएगा. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने एक बयान में कहा कि हमें उम्मीद कि कल होने वाली बैठक में समाधान तक पहुंच सकेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कैलाश चौधरी ने कहा कि हम आशावान हैं कि कल की बैठक में सफलता मिलेगी और हम एक समाधान तक पहुंच सकेंगे. अगर वो किसान के चश्मे से देखेंगे तो सफल परिणाम आएगा लेकिन राजनीतिक चश्मे से सफलता शायद न मिल सके. ये कानून किसान को आजादी देने वाले हैं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- वे जिस तरह के शब्द किसानों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वह पाप है
ANI का ट्वीट-
हम आशावान हैं कि कल की बैठक में सफलता मिलेगी और हम एक समाधान तक पहुंच सकेंगे। अगर वो किसान के चश्मे से देखेंगे तो सफल परिणाम आएगा लेकिन राजनीतिक चश्मे से सफलता शायद न मिल सके। ये कानून किसान को आज़ादी देने वाले हैं: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी #farmersrprotest pic.twitter.com/SNiKEbe5GV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2020
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों से मोदी सरकार से बातचीत के लिए कुल चार शर्ते रखी हुई हैं. जिसमें तीनों कानूनों को वापस लेने की संभावनाओं पर चर्चा, एमएसपी की बातचीत, सहित दो अन्य का समावेश है. इससे पहले किसानों ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में का किसानों ने थाली बजाकर बायकॉट किया था.