Amrinder Singh on Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच अमरिंदर सिंह बोले-किसानों के साथ बात करे केंद्र, समस्या का हल निकलना चाहिए
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2021. किसानों का आंदोलन खत्म (Farmers Protest) नहीं होने वाले है. आज महापंचायत के बाद ये साफ हो गया है कि किसान संगठन आंदोलन को अंतिम दौर तक ले जाना चाहते हैं. दूसरी तरफ सियासी बयानबाजी भी थमने का नाम नही ले रही है. कांग्रेस नेता किसानों के मुद्दे पर केंद्र को घेर रहे हैं. इसी बीच पंजाब के सीएम कॅप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों के साथ केंद्र बात करे और समस्या का हल निकलना चाहिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री कॅप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बैठक जारी रखनी चाहिए. किसानों को सरकार के साथ बात करने जाना चाहिए. इस समस्या का कोई समाधान निकालना चाहिए. मेरी सहानुभूति पूरी तरह किसानों के साथ है. लगातार हो रही बयानबाजी के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर पानी की व्यवस्था कराई है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Support Farmers: किसान आंदोलन को मिला राहुल गांधी का समर्थन, किसानों से कहा-हम आपके साथ, एक इंच भी पीछे मत हटिए

ANI का ट्वीट-

वहीं किसानों की मुजफ्फरनगर महापंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि लोग धीरे-धीरे दिल्ली पहुंचे और आंदोलन को मजबूत करें. साथ ही योगेंद्र यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मोदी जी और योगी जी ध्यान से सुन ले किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटने वाले हैं. चाहे जितना अपमानित किया जाए.