नई दिल्ली, 29 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली (Farmers' Tractor Rally Violence) के दौरान हुई हिंसा के बाद जिस तरह से किसान संगठनों में फुट पड़ी थी. ऐसा लग रहा था कि यह आंदोलन अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. किसान अब डंटे हुए हैं. इसी बीच किसान आंदोलन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का समर्थन मिल गया है. राहुल ने किसानों से कहा कि हम आपके साथ, एक इंच भी पीछे मत हटिए.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं. एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है. ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के आंदोलन को लेकर बीजेपी और केजरीवाल में फिर ठनी, भाजपा बोली-सीएम ने साबित किया 'AAP का हाथ दंगाइयों के साथ'
ANI का ट्वीट-
मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं। एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है। ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे: राहुल गांधी, नए कृषि क़ानूनों और किसान प्रदर्शन पर pic.twitter.com/yWpoQHoSno
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2021
वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर आप और भाजपा में ठनी हुई है. दोनों एक दुसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं. बीजेपी ने तो केजरीवाल को दंगाईयों का समर्थन करने वाला बताया है. किसान आंदोलन को लेकर मचे घमासान के बीच योगेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है। देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे.