Farmers Protest: दुष्यंत चौटाला बोले-केंद्र ने लिखित रूप से एमएसपी का आश्वासन देने की किसानों की मांग को स्वीकार कर लिया है, अब उन्हें तय करना है
कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. ऐसा लग रहा है कि जल्द बात नहीं बनने वाली है. किसानों और केंद्र के बीच कई बार बातचीत हुई है लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने एक बड़ा बयान देकर राजनीति गरमा दी है.
नई दिल्ली, 10 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों (Farmers Protest) ने मोर्चा संभाला हुआ है. ऐसा लग रहा है कि जल्द बात नहीं बनने वाली है. किसानों और केंद्र (Modi Govt) के बीच कई बार बातचीत हुई है लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने एक बड़ा बयान देकर राजनीति गरमा दी है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र ने लिखित रूप से एमएसपी (MSP) का आश्वासन देने की किसानों की मांग को स्वीकार किया है. ऐसे में अब किसानों संगठनों को तय करना है.
बता दें कि पत्रकारों से अपने आवास चंडीगढ़ में बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने लिखित रूप से एमएसपी का आश्वासन देने की किसानों की मांग को मान लिया है. उस पर उनके यूनियन का क्या निर्णय होगा, वो तो उनकी मूवमेंट की बात है. उन्होंने कहा कि मैं भी पहले किसान हूं. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान कानूनों के समर्थन में शुरू किया अभियान
जेजेपी चीफ ने यह भी कहा कि हमें उम्मीद है एमएसपी लिखित रूप से सामने आएगी जिसकी मांग किसानों की तरफ से की जा रही है. केंद्र और किसानों के बीच मामले का हल नहीं निकला है. किसानों ने कहा है कि अब आंदोलन और तेज होगा. विपक्ष भी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है.