Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी, प्रदर्शनकारियों ने कहा-अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद बनेगी नई रणनीति
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. केंद्र के साथ किसानों की पांचवे दौर की बातचीत शनिवार को हुई है. लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं सामने आया है. दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों और मोदी सरकार के बीच एक बार फिर 9 दिसंबर को वार्ता होगी. इसी बीच किसानों का कहना है कि अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी.
नई दिल्ली, 6 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. केंद्र के साथ किसानों की पांचवे दौर की बातचीत शनिवार को हुई है. लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं सामने आया है. दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों और मोदी सरकार (Modi Government) के बीच एक बार फिर 9 दिसंबर को वार्ता होगी. इसी बीच किसानों का कहना है कि अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी.
पंजाब किसान मजदुर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि पूरे देश का किसान एक साथ है और देश के किसानों ने आपस में तालमेल कर लिया है, 13 राज्यों से समर्थन आ चुका है. सरकार को जल्दी इसका हल निकालना चाहिए, अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: सरकार के साथ बातचीत के दौरान हल नहीं निकलने पर किसानों का आंदोलन हुआ तेज, 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
ANI का ट्वीट-
वहीं दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होते, तब तक हम नहीं जाएंगे. दरअसल शनिवार को केंद्र और किसानों के बीच पांच घंटे चली बैठक के बावजूद कोई फैसला नहीं निकल सका है.