Farmers Protest: कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर दिया जवाब, कहा-किसान सड़क पर संघर्ष करेगा तो पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी
कृषि बिल को लेकर किसानों जा घमासान खत्म होगा या नहीं यह आज साफ हो जाएगा. किसानों और केंद्र के बीच एक बार फिर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत शुरू हो गई है. कल से ही सरकार की तरफ से पॉजिटिव रवैया रहा है कि मामले का समाधान निकलना चाहिए. दूसरी तरफ कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. भाजपा ने कल किसानों के आंदोलन को बढ़ावा देने का आरोप कांग्रेस पर लगाया था.
नई दिल्ली, 30 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का घमासान (Farmers Protest) खत्म होगा या नहीं यह आज साफ हो जाएगा. किसानों और केंद्र के बीच एक बार फिर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत शुरू हो गई है. कल से ही सरकार की तरफ से पॉजिटिव रवैया रहा है कि मामले का समाधान निकलना चाहिए. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. भाजपा (BJP) ने कल किसानों के आंदोलन को बढ़ावा देने का आरोप कांग्रेस पर लगाया था. इसे लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि किसान सड़क पर संघर्ष करेगा तो कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी.
कांग्रेस पार्टी के नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि कांग्रेस किसान आंदोलन को बढ़ा रही है. लेकिन मैं स्पष्ट करूंगा कि अगर किसान सड़क पर संघर्ष करेगा तो कांग्रेस पार्टी अन्नदाता के साथ खड़ी रहेगी, अन्नदाता के साथ लामबंद होगी. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: आप ने केंद्र और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-किसानों के विरोध में मोदी तो छुट्टी के लिए मिलान में राहुल गांधी, किसानों की सेवा में केजरीवाल
कांग्रेस का ट्वीट-
कांग्रेस नेता कहा कि आज लगभग 35 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही है. उत्तराखंड राज्य में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 घोषित किया हुआ है, लेकिन किसानों का धान 1200-1300 तक ही खरीदा गया है. उन्होंने कहा कि ये कानून बनने से पहले आप भंडारण कर ही नहीं सकते थे. ये सारा खेल पर्दे के पीछे हुआ. आज किसान इन तमाम चीजों को लेकर संघर्ष कर रहा है.