नई दिल्ली, 29 दिसंबर. मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को लेकर घमासान कल खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं. इससे पहले बयानबाजी तेज हो गई है. वैसे केंद्र और किसानों के बीच इससे पहले कई दौर की बातचीत हुई है. लेकिन मसले का कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों और मोदी सरकार के बीच कल एक बार बातचीत होनेवाली है. इसी बीच आप ने केंद्र और कांग्रेस पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि किसानों के विरोध में मोदी तो छुट्टी के लिए मिलान में राहुल गांधी, किसानों की सेवा में केजरीवाल.
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी- किसानों के विरोध में, राहुल गांधी- छुट्टी के लिए मिलान में, अरविंद केजरीवाल- किसानों की सेवा में. आप ने सेवादार केजरीवाल हैश टैग के साथ यह ट्वीट किया है. दूसरी तरफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की सुविधा के लिए केजरीवाल सरकार फ्री वाई फाई हॉटस्पॉट लगाने जा रही है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के साथ बातचीत से पहले केंद्र के रुख में नरमी, कैलाश चौधरी ने कहा-कल जो वार्ता होगी हम एक समाधान तक पहुंचेंगे
ANI का ट्वीट-
नरेंद्र मोदी- किसानों के विरोध में
राहुल गांधी- छुट्टी के लिए मिलान में
अरविंद केजरीवाल- किसानों की सेवा में#SewadarKejriwal
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2020
ज्ञात हो कि किसानों के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई है. यह बैठक लगभग दो घंटे चली है. कल दोपहर 2 बजे किसानों और मोदी सरकार के बीच बैठक होने जा रही है . कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी एक बयान में कहा कि उम्मीद है कि केंद्र और किसानों के बातचीत सकारात्मक मसलों के साथ आगे बढ़ेगी.