किसान आंदोलन: आपस में उलझे पंजाब के सीएम और केजरीवाल, कैप्टन को बताया 'मोदी भक्त'

किसान आंदोलन के लिए आम आदमी पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी आम आदमी पार्टी लगातार हमले कर रही है.

CM अरविंद केजरीवाल और CM कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: किसान आंदोलन के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrindar Singh) पर भी आम आदमी पार्टी लगातार हमले कर रही है. किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार से बात करने दिल्ली आए कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली (Delhi) से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने 'मोदी भक्त' तक कह डाला. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों में से एक की अधिसूचना जारी कर दी है. बांकी दो अन्य पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) कानून, 2020 को 23 नवंबर को अधिसूचित किया गया है.

पंजाब (Punjab) के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली दल (Akali Dal) और आम आदमी पार्टी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं कि विधानसभा में उन्होंने विधेयकों के समर्थन में बोला और यहां तक कि मेरे साथ राज्यपाल से मिलने भी गए, लेकिन बाहर जाकर अलग बातें बोलीं. यह उनके दोहरे मानदंडों को दिखाता है."

यह भी पढ़े:  किसान प्रदर्शन : दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए

वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, "मोदी भक्त कैप्टन अमरिंदर इस काले कानून को बनवाने में पहले से ही बीजेपी के साथ मिले हुए थे. ईडी की जांच के डर से अमरिंदर सिंह, मोदी-अमित शाह के आगे नतमस्तक हो गये हैं."

गुरुवार को आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों से मिलने क्यों नहीं गए. वह पंजाब से दिल्ली आए, गृहमंत्री से मुलाकात की और चले गए. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि यह कानून वापस नहीं हुए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन ईडी का नोटिस आने के बाद उन्होंने अपना रुख बदल लिया."

यह भी पढ़े:  किसान प्रदर्शन : हरियाणा बीकेयू प्रमुख एवं 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

पंजाब विधानसभा में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को भी विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव पास करना चाहिए था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने ऐसा नहीं किया.

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून हैं. विधानसभा में विरोध करने से इनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

Share Now

\