Fir Against Tejashwi and Pappu Yadav: बिहार में तेजस्वी, तेजप्रताप, पप्पू यादव समेत 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला
तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

देशभर में कृषि सुधार बिल (Farm Bill) के खिलाफ शुक्रवार को किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया था. किसानों के इस आंदोलन में कई पॉलिटिकल पार्टियां भी शामिल हुई थी. जिसमें बिहार से लालू यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) भी थी. इसके अलावा जन अधिकार पार्टी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थी. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav), तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav), पप्पू यादव (Pappu Yadav) समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होने प्रतिबंधित सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसकी अनुमति नहीं थी. इसके साथ कोरोना संकट के दौरान नियमों की अनदेखी एक आरोप भी लगा है.

बता दें कि तेजस्वी ने पटना की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान इस दौरान लोगों की नजर तेज प्रताप पर थी. एक तरफ जहां पर तेजस्वी खुद ट्रैक्टर (Tractor) चलाकर कलेक्ट्रेट ऑफिस जा रहे थे. वहीं तेज प्रताप ट्रैक्टर की छत पर बैठे थे. वहीं तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस बिल के कारण किसान हताश, निराश और लाचार हैं. उन्होंने कहा था कि इस बिल ने अन्नदाताओं को तोड़ दिया है. किसान और गरीब होता जाएगा. इस बिल को हर हाल में सरकार को वापस लेना चाहिए. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने सेट किया तीन चौथाई बहुमत का टारगेट.

वहीं, पप्पू यादव ने संसद से पास हुए कृषि से जुड़े तीनों विधेयकों को किसान विरोधी बताया. ट्रैक्टर पर बैठ कर वे इनकम टैक्स गोलम्बर से डाक बंगला चैराहा तक गए और अपना विरोध जताया. बंद के समर्थन में हजारों समर्थक और आम जनता सड़क पर आई और इन कानूनों को वापस लेने की मांग की.