मुंबई:- महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी ( Abu Azmi) के बेटे फरहान आजमी (Farhan Azmi) के बयान मैं बड़ी विनम्रता के साथ ऐलान कर रहा हूं कि अगर उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का टिकट निकाला तो हम भी अयोध्या निकलेंगे वो भी पैदल. हम लोग भी साथ जाएंगे. बस एक शर्त है कि वो राम मंदिर (Ram Temple) और हम बाबरी मस्जिद ( Babri Masjid) का निर्माण करूंगा. इस बयान ने तूल पकड़ लिया है. जिसके बाद एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने तो सीधा फरहान आजमी पर हमला करना शुरू कर दिया है.
उत्तर प्रदेश मंत्री मोहसिन रजा ने फरहान आजमी के बयान पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट SC ने तो राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है और इस फैसले के बाद भी अगर इस तरह की बातें निकल कर आ रही हैं तो इसके जिम्मेदार यही लोग (फरहान आज़मी) हैं. ऐसे लोगों ने देश के अंदर अराजकता, कट्टरवाद फैला रखा है. इसका जवाब अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे भी दें. बता दें कि इससे पहले फरहान आज़मी के बयान पर बीजेपी के हरनाथ सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो वहां (अयोध्या) पर मंदिर की जगह पर मस्जिद बना सके. मुझे लगता है कि अबू आज़मी के सुपुत्र फरहान आज़मी के अंदर बाबर की आत्मा समाहित है. यह भी पढ़ें:- SP नेता फरहान आजमी ने कहा- अयोध्या उद्धव ठाकरे के साथ जाऊंगा, वो बनाएंगे राम मंदिर और हम बनाएंगे बाबरी मस्जिद.
बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने कहा:-
फरहान आज़मी के बयान पर बीजेपी के हरनाथ सिंह यादव: दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो वहां (अयोध्या) पर मंदिर की जगह पर मस्जिद बना सके। मुझे लगता है कि अबू आज़मी के सुपुत्र (फरहान आज़मी) के अंदर बाबर की आत्मा समाहित है। pic.twitter.com/B3CCaLeyux
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2020
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा:-
U.P. मिनिस्टर मोहसिन रज़ा: SC ने तो राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है और इस फैसले के बाद भी अगर इस तरह की बातें निकल कर आ रही हैं तो इसके जिम्मेदार यही लोग (फरहान आज़मी) हैं। ऐसे लोगों ने देश के अंदर अराजकता, कट्टरवाद फैला रखा है।इसका जवाब अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे भी दें। pic.twitter.com/BjwBQHhp9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र में सरका के 100 दिन पूरे होने वाले हैं. इसी दिन सीएम उद्धव ठाकरे ने अयोध्या जाने का फैसला किया है. जिसे लेकर फरहान आजमी ने यह बयान था. ज्ञात हो इससे पहले भी उद्धव ठाकरे अयोध्या जा चुके हैं. वहीं इससे पहले उद्धव 24 नंवबर को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन बीजेपी से खटास और सूबे में मची सियासी हलचल के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था.