Exit Poll 2019 के नतीजों से मायावती, ममता और राहुल का टूट सकता है सपना, PM बनने के लिए करना पड़ सकता है और इंतजार
पीएम नरेंद्र मोदी और मायावती (Photo Creadit- Getty Image)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी भले ही कुछ दिन शेष हैं, लेकिन विभिन्न चैनलों पर आए एक्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.  इन अनुमानों ने  विपक्ष के माथे पर बल ला दिया है. एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो एक बार फिर से मोदी की सरकार बन सकती है. इसी के साथ कई नेताओं के सपने चूर-चूर होते नजर आ रहे हैं. इसी रेस में मायावती (Mayawati) का नाम भी शामिल है. मायावती के चुनाव नहीं लड़ने और खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में रहने पर जब सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि ‘‘मुझे लगता है कि आप विश्वास रखिए कांग्रेस के नेतृत्व में, 2019 में सरकार बनने वाली है और नाराज साथियों को मना लिया जाएगा.

इस कड़ी में मायावती का नाम ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का भी नाम था. साथ ही कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की भी एक प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. जिनकी पार्टी भी सबसे बड़ी है. वैसे तो राहुल गांधी ने खुद खुलकर तो नहीं कुछ कहा लेकिन कुछ दिनों पहले ही गुलाम नबी आजाद ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी है और उनकी पार्टी को ही पीएम मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election Results 2019: जानें सट्टा बाजार में बीजेपी को मिल रही है कितनी सीट

बता दें कि यूपी के वास्तविक चुनाव परिणाम में अगर बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहता है तो एक बार सियासी सरगर्मी बढ़ सकती है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी को भारी जीत मिलती दिख रही है. अगर यह सच हुआ तो मायावती, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, चंद्र बाबू नायडू का सपना पीएम बनने का एक बार फिर से टूट जाएगा.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग किया. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 मई और 19 मई अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हो गया, वहीं मतगणना 23 मई को की जाएगी. जिसके बाद पता चलेगा की सत्ता की चाभी किसके नाम होगी और कौन बनेगा देश का अगला प्रधानमंत्री.