ईडी ने शिवसेना (UBT) लोकसभा के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. कीर्तिकर को ईडी ने दूसरा समन भेजा है. आठ अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश उन्हें दिया गया है. खिचड़ी घोटाले में अमोल कीर्तिकर को समन जारी हुआ है. बावजूद इसके वे जोर -शोर से प्रचार में जुटे है.उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.यह भी पढ़े :BJP नेता अजय चंद्राकर ने कहा, आतंकवादी गठबंधन की तरह काम कर रही है कांग्रेस
देखें वीडियो :
VIDEO | “After being nominated, I have been visiting the areas that come under this Lok Sabha constituency and receiving a good response from people,” says Amol Kirtikar, Shiv Sena (UBT) candidate from Mumbai North-West Lok Sabha seat. #LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/2VHwivv63M
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2024
अमोल कीर्तिकर के पिता, गजानन कीर्तिकर, जो अब एकनाथ शिंदे गुट से जुड़े हैं, वर्तमान में मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. इस दौरान अमोल कीर्तिकर ने उम्मीदवारी देने के लिए उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उम्मीदवारी जाहिर होने के बाद सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को सॉल्व करने की कोशिश हम कर रहें है.