नई दिल्ली: इस साल आलू (Potatoes), प्याज (Onion) और टमाटर (Tomatoes) के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि होने का अनुमान है. केंद्रीय कृषि (Central Agriculture), सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Co-operation and Farmers Welfare Ministry) की ओर इस सप्ताह जारी वर्ष 2018-19 में बागवानी फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान में आलू का उत्पादन छह फीसदी बढ़ने का आकलन किया गया है.
प्याज का उत्पादन 1.5 फीसदी और टमाटर का उत्पादन दो फीसदी बढ़ने का आकलन किया गया है. वर्ष 2018-19 के प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में इस साल कुल बागवानी फसलों का उत्पादन 31.45 करोड़ टन है, जो 2017-18 की तुलना में 0.95 फीसदी अधिक है और पिछले 5 वर्ष के उत्पादन की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है.
मौजूदा वर्ष में आलू का उत्पादन 525.8 लाख टन होने का आकलन किया गया है, जो 2017-18 के उत्पादन 513.1 लाख टन की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है. इस साल प्याज का उत्पादन 236.2 लाख टन रहने का अनुमान है, जो 2017-18 के 232.6 लाख टन से 1.5 फीसदी अधिक है. वहीं, टमाटर का उत्पादन इस साल 205.1 लाख टन रहने का अनुमान है, जो 2017-18 के 197.6 लाख टन के मुकाबले 2 फीसदी अधिक है.