मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आएंगे. इन चुनावों में सभी सियासी पार्टियों की साख दाव पर है. इन चुनावों में जिस पार्टी की जीत होगी उसी पार्टी को अगले साल होने वाले चुनावों के लिए बल मिलेगा. 2019 लोकसभा चुनावों से पहले होने वाले इन इलेक्शन को सत्ता के सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा हैं. इन पांचो राज्यों में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने बडे-बडे दावे किए हैं. इन चुनावों के नतीजों को लेकर सभी चैनल महा-कवरेज कर रहे हैं. आप आज तक (AAJ TAK) पर इन नतीजों के लाइव यहां देख सकते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर में ही चुनाव संपन्न हो गए थे. मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिये एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 12 नवंबर और दुसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.
वहीं, नतीजों से पहले सभी मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा के लिए भी कड़े कदम उठाये हैं. सभी राज्यों में काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी.
चुनावों के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें
अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. सियासी पंडितों को माने तो इन चुनावों से ही 2019 की रूप-रेखा तय होगी. अगर कांग्रेस इन चुनावों में सफलता हासिल करती हैं तो उनके प्रचार को गति मिलेगी. वहीं, अगर बीजेपी जीतती हैं तो पीएम मोदी की दूसरी पारी और आसन हो जाएगी.