VIDEO: यवतमाल जिले में प्रचार के लिए पहुंचे उद्धव के बैग की ली गई तलाशी, अधिकारियों से पूछा, 'पीएम, मिंधे, देवेंद्र फडणवीस की बैग की तलाशी ली क्या?
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज यवतमाल के वणी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने उनकी बैग की तलाशी ली. जिसके बाद उद्धव काफी भड़क गए.
यवतमाल, महाराष्ट्र: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज यवतमाल के वणी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान हेलिपैड पर चुनाव अधिकारियों ने उनकी बैग की तलाशी ली. जिसके बाद उद्धव काफी भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा की ,' आप मेरी बैग की तलाशी ले रहे है ,कोई बात नहीं, लेकिन क्या आपने पीएम नरेंद्र मोदी, मिंधे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और अमित शाह की बैग की तलाशी ली है क्या?
इसके बाद अधिकारी खामोश हो जाते है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के नाम भी पूछे. उद्धव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अधिकारियों के चेहरे दिखाई दे रहे है, लेकिन उद्धव ठाकरे का नहीं, लेकिन सवाल पूछते हुए उनकी आवाज आ रही है. ये भी पढ़े:Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी कार्रवाई करने को लेकर 5 नेताओं को निकाला, 4 दिन पहले दिया था अल्टीमेटम
उद्धव ठाकरे की बैग की ली गई तलाशी
उद्धव अधिकारी से कहते है इससे पहले किस की तलाशी ली क्या? अधिकारी कहता है , नहीं मुझे चार महीने ही हुए है, इस दौरान उद्धव कहते है, मैं ही पहला ग्राहक हूं क्या? इसके बाद वे अधिकारियों को कहते है की .' मोदी की बैग चेक करने का वीडियो मुझे तुम भेजना. इसके बाद अधिकारी ,' ठीक है सर कहते है.इसके बाद अधिकारी बैग खोलते है और उसकी तलाशी लेते है. जिसमें कुछ नहीं मिलता.