चुनाव आयोग (Election Commission) शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दरअसल, महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव साल के अंत से पहले होने तय हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों की अधिसूचना पहले आने की संभावना है जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव बाद में होंगे और यहां पर कई चरणों में मतदान हो सकता है. मालूम हो कि विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक अहम बैठक भी की थी.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार है. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. ऐसे में इन तीनों राज्यों में साल के आखिर से पहले चुनाव होने तय हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड फतह करने के लिए बीजेपी ने किया ये काम, अगले महीने हो सकता है पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, हरियाणा में 90 और झारखंड में 81 सीटें हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की मुख्य राजनीतिक विरोधी कांग्रेस है जबकि झारखंड में कांग्रेस के अलावा जेएमएम, जेडीयू, आरजेडी और बीएसपी भी चुनावी मैदान में होगी.