Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा मतदान, 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट
चुनाव आयोग (Photo Credits PTI)

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. भारतीय चुनाव आयोग (Indian Election commission)  ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है. राज्य की 68 सीटों के लिए एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश  में बीजेपी का सीधा मुकाबाला आम आदमी पार्टी के साथ ही कांग्रेस के साथ भी रहेगा.

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां 1184 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा हैं. आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी.

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी.

हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं, इनमें 20 सीटें आरक्षित हैं. 17 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए रिजर्व हैं. यह भी पढ़े: Himachal Pradesh: हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बदलाव, सौदान सिंह बनें मुख्य चुनाव प्रभारी

 बीजेपी की राज्य में वापसी आसान नहीं:

2021 में 3 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी  सभी सीटें हार गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार की वजह बढ़ती महंगाई को बताया था, छोटे राज्य हिमाचल में महंगाई और रोजगार मुख्य मुद्दा हैं,

2017 के नतीजे:

बता दें कि  2017 में बीजेपी ने राज्य में हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करने के  बाद सरकार बनाई थी.  बीजेपी  को जहां 44 तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट पर CPIM और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.