महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 12 बजे EC की प्रेस कांफ्रेंस
चुनाव आयोग (File Photo: IANS)

महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) के विधानसभा चुनावों की तारीख को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग (Election Commission) शनिवार दोपहर दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणाएं की जाएगी.विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव घोषणा करने के सात दिन के अंदर आयोग को नोटिफिकेशन जारी करना होता है. नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सातवें दिन नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र में अक्टूबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते में चुनाव होंगे. हरियाणा में पहले फेज में चुनाव के आसार हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना है. हालांकि, झारखंड में विधानसभा चुनाव बाद में होंगे. झारखंड चुनाव तारीखों की घोषणा भी बाद में की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ईवीएम में खराबी हो सकती है लेकिन छेड़छाड़ नहीं, चुनाव आयोग ने फिर खारिज की बैलट पेपर से वोटिंग की मांग. 

12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस-

बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा एवं झारखंड की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल कुछ माह बाद खत्‍म होने वाला है. तीनों राज्‍यों में इस वक्‍त बीजेपी की सरकार है. इन तीनों ही राज्यों में अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इसके चलते इन तीनों राज्‍यों में साल के आखिर से पहले चुनाव होने हैं.

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, हरियाणा में 90 और झारखंड में 81 सीटे हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. साल 2014 में सम्पन्नं हुए विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 122 सीटें आई थीं. देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. हरियाणा में 90 सीटों में से 47 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी, और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे. वहीं झारखंड में 77 सीटों में से 35 सीटों बीजेपी ने अपने पर कब्जा जमाया था और रघुबर दास सूबे के मुख्यमंत्री बने थे.