Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता, सभी विधायकों ने दिया अपना समर्थन
Photo- ANI

Maharashtra Politics: शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक में सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है. बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत ने एकनाथ शिंदे को पार्टी का समूह नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने समर्थन दिया. यह फैसला शिवसेना के विधायकों और नेताओं की एकजुटता को दिखाता है. बैठक में पार्टी के आगे के कदम और महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना की भूमिका पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया. विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनका नेतृत्व पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता