NCP में शामिल होने की खबरों पर बोले एकनाथ खडसे- शरद पवार से नहीं हुई कोई बात, पता नहीं कौन फैला रहा है अफवाह
एकनाथ खडसे ने कहा, पिछले एक साल से मैं न शरद पवार से मिला हूं और न ही उनसे बात हुई है. मुझे नहीं पता यह अफवाह कौन फैला रहा है कि मैं एनसीपी जॉइन करने वाला हूं.
मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को टिकट नहीं मिलने के बाद से चर्चा थी कि वे एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. शुक्रवार को ऐसी तमाम बातों को खारिज करते हुए एकनाथ खडसे ने कहा, पिछले एक साल से मैं न शरद पवार से मिला हूं और न ही उनसे बात हुई है. मुझे नहीं पता यह अफवाह कौन फैला रहा है कि मैं एनसीपी जॉइन करने वाला हूं. मैं नहीं जानता की पार्टी ने मेरे लिए क्या जिम्मेदारी तय की है. मैं पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता रहूंगा.' खडसे ने कहा, वे पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं और नेतृत्व से जो आदेश आएगा वे उसका पालन करेंगे.
वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों के नाम की चौथी लिस्ट जारी की. एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्तिनगर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा कटोल से चरन सिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पडोले, नाशिक पूर्व से एकवोकेट राहुल धिकाले, बोरीवली से सुनील राने, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नारवेकर को उतारा गया है.
शरद पवार से नहीं हुई कोई बात-
सूबे में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के साथ गठबंधन में शिवसेना 124 सीटों के साथ लड़ रही है तो वहीं बीजेपी के पास 164 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.