नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में धनशोधन के आरोप को लेकर उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस आया है, लेकिन पार्टी और उसका नेतृत्व डरने एवं झुकने वाले नहीं है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है. सीबीआई की छापेमारी में कार्ति के आवास से गोपनीय नोट जब्त करने का मामला, थरूर ने लिखा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है. इस बार उन्होंने एक बार नयी कायरना साजिश की है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं.’’
Congress interim president Sonia Gandhi will go to ED office on 8th June: Congress leader Abhishek Manu Singhvi
— ANI (@ANI) June 1, 2022
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है. पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, ‘‘यह एक बड़ी बीमारी है. यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.’’ सिंघवी ने कहा, ‘‘इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से कार्रवाई चल रही है. आज इन्हीं चीजों को लेकर ईडी को लाया गया है. ऐसे मामले में धनशोधन का आरोप लगाया जा रहा है जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है.’’ उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)