मुंबई, महाराष्ट्र: सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवार सदा सरवणकर को प्रचार के दौरान एक महिला ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान सरवणकर महिला की बातें सुनकर निकल गए. ये घटना माहिम के कोली वाड़े में सामने आई है.जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सरवणकर गली गली में अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करते हुए घूम रहे थे. इसी दौरान एक घर के सामने ये जाते है और एक महिला बाहर आती है और जमकर उन्हें बातें सुनाती है. इस दौरान महिला ने सरवणकर को घर में घुसने के लिए भी मना किया. महिला ने सरवणकर से पूछा की माहिम कोलीवाड़े के फ़ूड स्टॉल क्यों हटाएं. ये भी पढ़े:VIDEO: सीएम एकनाथ शिंदे का ठाणे में रोड शो, बड़ी तादाद में जुटे कार्यकर्ता और समर्थक
सदा सरवणकर को महिला ने खूब खरी खोटी सुनाई
ही सदा सरवणकर ची माहिम मधली ताकद#rajthackeray #love #art #mnsadhikrut #amitthackeray #mahim pic.twitter.com/xVRw89KP9V
— बाळासाहेबांचा राज (@PPramodabhang) November 11, 2024
सरवणकर ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन महिला काफी गुस्से में थी. महिला ने सरवणकर से कहा की ,' हम फ़ूड स्टॉल लगाते है , उसको बंद क्यों किया, पहले ये बताएं और ये बताएं की वो बंद क्यों किया. इसके बाद सरवणकर ने कहा की हम जल्द ही शुरू करेंगे.
महिला ने सरवणकर की ओर देखा और दूसरा प्रश्न पूछा, हम आपके पैर पड़ चुके है, अब हमारे पेट पर आ गई है. हमें लाडकी बहन बताते है तो हम कैसी लाडकी बहन हैं, बताओ? 'महिला के सवाल पर, सरवणकर ने फिर से जवाब दिया.'हम जल्द ही शुरू करेंगे. उन्होंने आगे कहा ,' क्या हम घर पर इस पर चर्चा करें.
लेकिन महिला ने उन्हें घर में आने पर आपत्ति जताते हुए कहा, नहीं घर में नहीं, आप बाहर ही रहे. इसके बाद वे आगे जाने लगते है तो महिला कहती है,' पहले मेरे सवाल का जवाब दीजिये. इसके बाद सरवणकर वहां से निकल जाते है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @PPramodabhang नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.