हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम बिश्नोई बोले- जब आपका बेटा MLA बनेगा सब दिक्कतें खत्म कर देगा
बीजेपी प्रत्याशी दुड़ाराम बिश्नोई (Photo Credit-ANI)

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. सभी प्रत्याशी मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) से बीजेपी प्रत्याशी दुड़ाराम बिश्नोई (Dudaram Bishnoi) ने जनता को अपने संबोधन में कहा, आप मुझे यहां से विधायक बनाकर भेजेगो, नशे की बात है, शिक्षा की बात है, मोटर वाले आपको चालान कर दें, ये जो छोटी-मोटी दिक्कतें हैं. जब आपका बेटा एमएलए बनेगा अपने आप खत्म हो जाएगा. बता दें कि दुड़ाराम कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी में हाल ही में शामिल हुए उम्मीदवार को टिकट मिलने से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं.

बीजेपी के कई कद्दावर नेता दुड़ाराम के बीजेपी में शामिल होने के बाद टिकट की मांग पर उनका विरोध कर रहे थे.  वहीं दुड़ाराम का कहना है कि बीजेपी में कोई भी नेता एक दूसरे से नाराज नहीं है. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा बीजेपी का नारा है 75 बार उसको सार्थक भी करेंगे.

यहां देखें वीडियो-

हरियाणा की फतेहाबाद विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है, यह सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद विधानसभा सीट से इनेलो के बलवान सिंह 60,539 वोट हासिल करके विधायक बने थे. जबकि, दूसरे नंबर पर HJCBL के दूड़ाराम रहे थे. बीजेपी के चरणजीत सिंह रोडी 2019 में सांसद चुने गए हैं.

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. वर्तमान में यहां बीजेपी की सरकार है. इस चुनाव में बीजेपी के सामने सत्ता बचाने का चैलेंज है तो वहीं कांग्रेस सत्ता में आने की जद्दोजहत कर रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.