Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही हैं. बिहार में एनडीए के तहत जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बटवारा होने के बाद दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की तरफ से उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बुधवार को 115 लोगों की यह दूसरी लिस्ट जारी हुई.
जेडीयू की जारी 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) को जेडीयू की तरफ से टिकट दिया गया है. जो वहीं चेनारी से ललन पासवान (Lalan Paswan) और रूपौली विधानसभा क्षेत्र से बीमा भारतीय (Bima Bharti) को चुनाव मैदान में उतारा गया है. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली सूची, शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लि
JD(U) releases a list of 115 candidates for the upcoming #BiharElections
Chandrika Rai to contest from Parsa Assembly constituency, Lalan Paswan from Chenari and Bima Bharti from Rupauli Assembly constituency. pic.twitter.com/PURE2Hkxk2
— ANI (@ANI) October 7, 2020
जेडीयू से पहले बीजेपी भी मंगलवार को अपने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी कर चुकी हैं पहली सूची में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन दिन पहले पार्टी में शामिल हुई निशानेबाज़ श्रेयासी सिंह (Shooter Shreyasi Singh) को भी चुनाव लड़ने के लिए मौका दिया. उन्हें जमुई विधानसभा सीट सेटिकट दिया गया है. बता दें कि एनडीए के गठबंधन के तहत जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.