उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव MLC Election के लिए गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, सीतापुर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सपा ने डॉ. कफील खान को देवरिया से पार्टी के उम्मीदवार के रूप उतारा है. डॉ. कफील खान गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए थे. कफील खान ने राजनीति में आने को लेकर कहा कि ये सब योगी जी की कृपा है. कफील खान ने कहा कि लाइफ ने डॉक्टर से एक्टिविस्ट बनाया, फिर हिस्ट्रीशीटर बनाया, हिस्ट्रीशीटर से राइटर बनाया और अब पॉलिटिशियन बना दिया. सब योगी जी की कृपा है.

कफील खान ने डिजिटल चैनल से बात करते हुए कहा "मैं यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव को बधाई देने उनसे मिलने गया था. उन्होंने कहा कि सीटें उम्मीद के मुताबिक नहीं आई, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में सपा को 11 फीसदी की बढ़त मिली है. इसी दौरान उन्होंने मुझे राजनीति में आने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए आप राजनीति में आ सकते हैं."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)