तमिलनाडु: इरोड से एमडीएमके सांसद गणेशमूर्ति को कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है. गणेशमूर्ति यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टिकट पर चुने गए थे.
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया है. जब उन खबरों के बारे में पूछा गया कि क्या सांसद ने आत्महत्या का प्रयास किया है, तो निजी अस्पताल के अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. बाद में सांसद को कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
#WATCH | Tamil Nadu: MDMK MP from Erode, Ganesamoorthy hospitalised after allegedly trying to commit suicide. pic.twitter.com/eVCz1Mu0Jh
— ANI (@ANI) March 24, 2024
द्रमुक के नेता एस मुथुसामी, राज्य के शहरी विकास एवं आवास तथा आबकारी और निषेध मंत्री, डॉ सी सरस्वती, मोडाकुरिची से भाजपा विधायक, अन्नाद्रमुक नेता के वी रामलिंगम और कुछ अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY