चेन्नई: आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों की एक टीम ने तमिलनाडु के थूथुकोछी में डीएमके (DMK) की लोकसभा उम्मीदवार (Lok Sabha Candidate) के. कनिमोझी (Kanimozhi) के घर की तलाशी ली. राज्यसभा सदस्य कनिमोझी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसके लिए मतदान 18 अप्रैल को होना है.
आयकर विभाग के इस छपे का डीएमके (DMK) के चीफ एमके स्टालिन ने विरोध करते कहा है कि बीजेपी के तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन के घर पर करोड़ों रुपये हैं इसके बावजूद आयकर विभाग उनके यहां छापा क्यों नहीं मार रहा है. चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मैं भविष्य में चुनाव आयोग में सुधारों का आह्वान करता हूं. यह भी पढ़े: यूपी: मायावती सरकार के पूर्व सचिव नेतराम के घर आयकर विभाग का छापा, BSP से लोकसभा चुनाव लड़ने की थी तैयारी
वहीं इस छपे को लेकर अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि छापा क्यों मारा गया है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया है और किसी को भी अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है.