Disqualified From Lok Sabha: राहुल गांधी ही नहीं, दादी इंदिरा और मां सोनिया भी खो चुकी हैं संसद की सदस्यता, जानें कब-क्यों और कैसे?
गांधी परिवार के साथ यह पहला मामला नहीं है. बल्कि राहुल की मां (सोनिया गांधी) और दादी (पूर्व पीएम इंदिरा गांधी) भी एक एक बार अपनी लोकसभा सदस्यता से हाथ धो बैठे हैं. 12 जून 1975 को कोर्ट के फैसले के बाद इंदिरा गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी.
Disqualified From Lok Sabha: सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi Disqualified) को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया है. आम चुनाव के सालभर पहले वायनाड बिना सांसद का हो गया है. गांधी परिवार के साथ यह पहला मामला नहीं है. बल्कि राहुल की मां (सोनिया गांधी) और दादी (पूर्व पीएम इंदिरा गांधी) भी एक एक बार अपनी लोकसभा सदस्यता से हाथ धो बैठे हैं. 12 जून 1975 को कोर्ट के फैसले के बाद इंदिरा गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी.
1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उन्हें चुनावों में धांधली का दोषी पाया और उनका चुनाव रद्द कर दिया. इसके बाद इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा दिया. लोगों के मूलअधिकार छीन लिए गए, जिससे जनता क्षुब्ध हो गई, लिहाजा जब इंदिरा गांधी ने 1977 में आपातकाल हटाकर चुनाव कराया तो वह बुरी तरह हार गईं. ये पहला और आखिरी मौका था जब इंदिरा चुनाव में हारीं. उसके बाद 1978 में वह कर्नाटक के चिकमगलूर से 60,000 से ज्यादा मतों उपचुनावों में जीतकर लोकसभा में पहुंचीं. ये भी पढ़े- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी को बड़ा झटका, लोक सभा की संसद सदस्यता खत्म
साल 2006 में संसद में 'लाभ के पद' का मामला जोर-शोर से उठा. देश में यूपीए का शासन था और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस आरोप से घिरी हुई थी. दरअसल सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद थीं. इसके साथ ही वह यूपीए सरकार के समय गठित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की चेयरमैन भी थीं, जिसे 'लाभ का पद' करार दिया गया था. इसकी वजह से सोनिया गांधी को लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने रायबरेली से दोबारा चुनाव लड़ा था.
गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं राहुल गांधी, जिनकी सदस्यता गई है. इससे पहले वह अमेठी की सत्ता गंवा चुके हैं और अब वायनाड भी हाथ से निकल चुका है.