मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को स्वाइन फ्लू हो गया है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि सिंधिया को स्वाइन फ्लू हो गया है. उन्होंने सोमवार देर रात मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमने सिंधिया जी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कहा जा रहा है कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई.' ज्योतिरादित्य सोमवार को अपने दिल्ली आवास पर भी देखे गए थे. उन्होंने कहा कि जो सही कांग्रेसी हैं, वो यहीं रहेंगे. दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा, 'जनादेश को खारिज करने वालों को लोगों द्वारा ही जवाब दिया जाएगा.'
बता दें कि सोमवार को मध्य प्रदेश के 6 मंत्रियों समेत सिंधिया खेमे के 17 विधायकों के दिल्ली और बेंगलुरु जाने के साथ ही कमलनाथ सरकार के सामने संकट खड़ा हो गया है. इस सियासी संकट के बीच कमलनाथ सरकार के 28 में से 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. अब मध्य प्रदेश में नए सिरे से कैबिनेट का गठन होगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विधायकों का इस्तीफा लिया है. सीएम कमलनाथ के आपात बैठक में सिंधिया खेमे के 6 मंत्री बैठक से नदारद थे. कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब नए सिरे से कैबिनेट का विस्तार होगा.
जो सही कांग्रेसी है वो कांग्रेस में रहेगा-
Digvijaya Singh, Congress: Jo sahi Congressi hain woh Congress mein rahega. #MadhyaPradesh https://t.co/KoZAEOdUv9
— ANI (@ANI) March 9, 2020
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार रात कहा- माफिया की मदद से जो सरकार में अस्थिरता लाना चाहते है, मैं उन्हें सफल नहीं होने दूंगा. मेरी सबसे बड़ी ताकत विश्वास और मध्य प्रदेश की जनता का प्यार है. ऐसे लोगों को मैं सफल नहीं होने दूंगा. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलने का आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है.
BJP विधायक विश्वास सारंग ने कहा, यहां कोई ऑपरेशन लोटस नहीं चल रहा है. वहां जो कुछ भी है, वह असंतोष है. मध्य प्रदेश सरकार में जो कुछ भी हुआ है, वह असंतोष की वजह से हुआ है. कमलनाथ और कांग्रेस को ध्यान रखना चाहिए कि सरकारें चंद राजनेताओं से नहीं चलती हैं.
इस बीच ऐसी भी खबरें आईं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रविवार शाम को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बीजेपी के चार बड़े नेताओं से हुई. इस मुलाकात में सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने पर बात हुई. सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया खुद के लिए केंद्रीय कैबिनेट में जगह भी चाहते हैं.