दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) बड़ा ऐलान करते हुए दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम अरिविंद केजरीवाल की सरकार ने राज्य में डीजल (Diesel Price in Delhi) पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का फैसला किया है. वहीं अपने इस फैसले पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार, आम जनता की सरकार है. उनके जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश लगातार सरकार करती आ रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कारोबार को पटरी पर लाने के लिए डीजल का दाम कम करने का फैसला किया गया. दाम बढ़ने से दिक्कतों का सामना लोग कर रहे थे. इससे लोगों को मदद मिलेगी और इकोनॉमी भी बूस्ट होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे. बता दें कि राज्य सरकार ने दिल्ली में डीजल पर वैट की दर को 30 की जगह 16 प्रतिशत करने की घोषणा की. जिससे डीजल का दाम 8.36 रुपये कम होकर 73.64 रुपये हो गया है. वहीं इस दौरान डॉ. जावेद अली जिन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए खुद संक्रमण से अपनी जान गवां दी. उनके परिवार से सीएम केजरीवाल ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हमने उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें 1 करोड़ रु. की सहायता राशि दी. इतना ही नहीं भविष्य में भी हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
ANI का ट्वीट:-
Ours is the common man's govt, we are always making efforts to make the common man's life better. There was inflation during COVID. The reduction in fuel prices impacts everything. This will help people & will boost economic activity: Delhi CM on reduction of VAT levied on diesel pic.twitter.com/65sFYDO57G
— ANI (@ANI) July 30, 2020
बीजेपी ने कहा, हमारे दबाव बनाने पर घटा डीजल का दाम
बता दें कि डीजल का दाम घटाने पर सियासी वाहवाही की लुट भी अब शुरू हो गई है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि बार-बार कहने और दबाव बनाने के बाद ऐसा हुआ है. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहा कि बगल के राज्यों में इससे भी डीजल का दाम कम है, ऐसे में केजरीवाल सरकार को आंख खोलने की जरूरत है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, पिछले कुछ महीनों में डीजल के दाम कई बार बढ़े हैं. हमारे बार बार कहने और दबाव बनाने के बाद केजरीवाल जी ने इसे कम किया है.