Fact Check: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक बयान पर क्या फिर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक और मौलाना की पिटाई की, वायरल हो रहे है इस VIDEO की जाने सच्चाई
पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मौलाना राशिदी ने समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद डिंपल यादव पर एक आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. जिसके विरोध में नोएडा में मौलाना की पिटाई भी की गई थी.
Fact Check: पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मौलाना राशिदी ने समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद डिंपल यादव पर एक आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. जिसके विरोध में नोएडा में मौलाना की पिटाई भी की गई थी. अब सोशल मीडिया पर और एक दावा किया जा रहा है की और एक मौलाना को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने और एक मौलाना की पिटाई की. लेकिन क्या ये दावा सही है? सच्चाई इस दावें की ये है की ये दावा सरासर गलत है और वीडियो दो महीने पहले का है. बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई थी और इसी वीडियो को गलत दावें के साथ वायरल किया जा रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @yati_Official1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और इसी के साथ इस वीडियो को इसी दावे के साथ दुसरे सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करना मौलाना साजिद रशीदी को पड़ा भारी, नोएडा में डिबेट के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जड़े थप्पड़; देखें VIDEO
फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वीडियो
ये है असली वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच्चाई से नहीं है कोई लेना-देना
हाल ही में समाजवादी पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में कुछ लोग बंद कमरे में झगड़ते और हाथापाई करते नजर आते हैं. इनमें से एक व्यक्ति सपा की पहचान मानी जाने वाली लाल टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है.इसी आधार पर दावा किया जा रहा है कि यह मारपीट डिंपल यादव के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में की गई है.
वायरल दावे में सच्चाई नहीं
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया,'अखिलेश यादव तो खामोश हैं, लेकिन सपाई अब मौलाना लोगों को नहीं छोड़ रहे। आज एक और मौलाना को कूट दिया गया.इस मैसेज के साथ शेयर किया गया वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया. कई यूजर्स ने इसे डिंपल यादव के सम्मान से जोड़ते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया बताया.
वीडियो का दावा है पूरी तरह फेक
जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो एक अलग ही तस्वीर सामने आई. जांच में स्पष्ट हुआ कि इस वीडियो का डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी या किसी मौलाना के साथ मारपीट से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो मई 2025 में बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी की एक स्थानीय बैठक के दौरान का है. सपा की उस बैठक में पार्टी के दो स्थानीय गुटों के बीच आपसी मतभेद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. यही घटना किसी ने रिकॉर्ड कर ली और अब उसे डिंपल यादव वाले विवाद से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है.
गलत जानकारी से सावधान रहे
इस तरह की घटनाएं एक बार फिर यह याद दिलाती हैं कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर बात सच नहीं होती. वीडियो सही हो सकता है, लेकिन उसका संदर्भ बदल दिया गया हो. जैसा कि इस मामले में हुआ. वायरल हो रहे वीडियो को गलत दावे के साथ पेश किया गया, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.