काम आई मोदी-शाह की रणनीति, बीजेपी को मिलेगी सत्ता, चुनावों में विरोधियों का किया सफाया

चुनावों से ठीक पहले धुले से बीजेपी के विधायक अनिल गोटे ने टिकट बंटवारे को लेकर बगावत की थी. उन्होंने लोकसंग्राम पार्टी बनाकर शहर में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. अनिल गोटे ने अपनी ही पार्टी पर अपराधियों को शामिल करने और उन्हें टिकट देने का आरोप लगाया था

नरेन्द्र मोदी और अमित शाह (Photo Credits: File Photo)

महाराष्ट्र के धुले (Dhule) में रविवार को हुए नगर निगम चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. रुझानों के अनुसार 74 सीटों वाली नगर निगम में बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही हैं. बता दें कि वहां सत्ता के लिए 38 सीटों की अवशाकता हैं. धुले में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 14, शिवसेना 7, समाजवादी पार्टी को 1 तो वहीं लोकसंग्राम पार्टी 3 सीट हासिल हुई हैं. धुले में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहां, कुल 4.46 लाख मतदाता हैं.

बता दें कि चुनावों से ठीक पहले धुले से बीजेपी के विधायक अनिल गोटे ने टिकट बंटवारे को लेकर बगावत की थी. उन्होंने लोकसंग्राम पार्टी बनाकर शहर में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. अनिल गोटे ने अपनी ही पार्टी पर अपराधियों को शामिल करने और उन्हें टिकट देने का आरोप लगाया था. ऐसा माना जा रहा था कि लोकसंग्राम पार्टी, बीजेपी को कड़ी चुनौती देगी मगर ऐसा हुआ नहीं. बीजेपी ने शहर में शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़े:  पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने में दम नहीं

5 राज्यों के चुनावों के नतीजे मंगलवार को आने हैं. उससे पहले धुले के नतीजों से बीजेपी ने रहत की सांस ली होगी.

Share Now

\