Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस ख़त्म! BJP नेता का दावा, फडणवीस होंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सवाल विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब यह सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी ने रविवार को आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस होंगे.

(Photo Credits FB)

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सवाल विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से बना हुआ है. लेकिन अब यह सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. रविवार को बीजेपी के एक सीनियर नेता ने दावा करते हुए बताया कि देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए तय हो गया है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, बीजेपी के नेता ने कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होने वाली है. जिस बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.

बीजेपी के नेता ने यह भी कहा कि महायुती को सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन हैं. इसका उन्होंने पहले ही ऐलान कर चुके हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra CM Post: एकनाथ शिंदे ने फिर किया साफ़, सीएम पद को लेकर नाराज नहीं, PM मोदी और शाह के सभी फैसले मंजूर; VIDEO

वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने रविवार को कहा की  ''महायुति में कुछ भी घमासान नहीं है. इसमें अच्छी तरह से समन्वय और तालमेल है. अब, 5 दिसंबर को महायुति की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।. तीनों पार्टी के नेता शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ''जब वह थक जाते हैं तो आराम करने गांव चले जाते हैं,  लेकिन, अभी सभी लोग इसका राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.' उन्होंने कहा, ''तीनों पार्टियां भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एक साथ मिलकर चलेंगी. अगर एक साथ नहीं चली तो लोगों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा.

पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण:

महाराष्ट्र के  अगला मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भले ही  अभी तक अधिकारिक रूप से ऐलान होना बाकि है. लेकिन सीएम का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को होने वाला है. जिसके बारे में अधिकारी रूप से दो दिन पहले ही ऐलान हो चूका है.

चुनाव में महायुती को मिले हैं  230 सीटें:

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी 'महायुति' को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली. अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है। प्रदेश में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। --आईएएनएस एससीएच/एबीएम

Share Now

\