Maharashtra CM Post: एकनाथ शिंदे ने फिर किया साफ़, सीएम पद को लेकर नाराज नहीं, PM मोदी और शाह के सभी फैसले मंजूर; VIDEO
Credit-(FB )

Eknath Shinde on CM Post: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को 9 दिन होने जा रहे हैं. लेकिन प्रदेश का सीएम कौन होगा अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण होने जा रहा है. शपथ ग्रहण के बीच एक बार फिर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ किया कि वे सीएम पद को लेकर नाराज नहीं हैं. सीएम पद को लेकर जो फैसला होगा मंजूर हैं.

वहीं आगे मीडिया से बातचीत में सीएम एकनाथ शिंदे ने  अपने स्वास्थ्य को लेकर कहा कि मैं अब ठीक हूं. मैं चुनावों के बाद थोड़ा आराम करने के लिए यहां आया था। मैंने अपने 2.5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कोई कोई छुट्टी नहीं लिया. मई आराम करने आया था.  यह भी पढ़े: Eknath Shinde Health Update: एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार, रविवार को मुंबई लौटेंगे

सीएम पद को लेकर नहीं हूं नाराज: एकनाथ शिंदे

बिना शर्त पार्टी को दिया समर्थन:

सीएम एकनाथ शिंदे कहा कि मैंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को अपनी बिना शर्त समर्थन दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा. हमारे सरकार के पिछले 2.5 वर्षों के काम इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. यही कारण है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया और विपक्ष को नेता चुनने का अवसर नहीं दिया..

कल हो सकता है सीएम पद पर फैसला:

सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार का गठन 5 दिसंबर को होने जा रहा है. महायुत के सभी तीन सहयोगियों के बीच अच्छा सामंजस्य है. प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा. इसके बारे में कल तय कर लिया जायेगा.

महायुती को 230 सीटों पर मिली है जीत:

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन महायुति ने 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. बीजेपी 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जबकि शिवसेना ने 57 और राकांपा को 41 सीटों पर जीत मिली है.