नई दिल्ली:- राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि मैं सदन को और सदन के माध्यम से देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दंगे करने वाले, दंगों के लिए षड्यंत्र करने वाले चाहे किसी धर्म के हो, किसी भी जाति के हो, किसी भी पार्टी के हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगी. दिल्ली हिंसा में पैसे बांटे गए हैं फिर वो विदेश से आए हैं, कुछ बाहर से आए हैं. राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद से अब तक 700 से अधिक FIR दर्ज हुई है. इसके साथ ही तेजी से कार्रवाई हुई है. वहीं अब तक कुल गिरफ्तारी 2600 हुई और सबूत के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दंगे को लेकर विपक्ष ने कई बेबुनियाद आरोप भी लगाए थे जो कि गलत हैं.
बता दें कि गृहमंत्री ने अमित शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा से ठीक पहले सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बने थे. लेकिन 26 फरवरी को बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि दंगे के लिए बनाए गए इस ग्रुप के लोगों को पताल से तलाश लिया जाएगा. उन्होंने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के मर्डर पर कहा कि जिसने चाकू चलाए, उसकी वीडियो आज मौजूद है. वह आदमी आज दिल्ली पुलिस के गिरफ्तर में है. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है उसकी भी वसूली की जाएगी.
Union Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha: The culprits, they may be of any religion, caste or party, they will not be spared. They will be brought before the law. #DelhiViolence pic.twitter.com/cyZsosdoaB
— ANI (@ANI) March 12, 2020
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कई सारी घटनाओं में से निजी हथियार चलने की भी घटना आई है.ऐसे 49 मामले दर्ज किए गए हैं और 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दंगों में जो हथियार उपयोग हुए थें उनमें से लगभग सवा सौ हथियार जब्त कर लिए गए हैं. वहीं 25 फरवरी की सुबह से ही दिल्ली के हर थाने में शांति समितियों की बैठक बुलाना शुरू कर दी गई थी. 26 फरवरी तक 321 अमन समितियों की बैठक बुलाकर हमने सभी संप्रदाय के धर्म गुरुओं से, दंगे न फैले इसके लिए उनसे अपने प्रभाव का प्रयोग करने की विनती की थी.