दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मनीष सिसोदिया ने बताया-पीड़ितों को किस आधार पर दिए जाएंगे रुपये
मनीष सिसोदिया (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच भड़की हिंसा के दौरान आगजनी में कई मकान और दुकानें जलकर खाक हो गयी थी. इस घटना के बाद पुरे देश से तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान जिन मकानों को नुकसान हुआ था उनकी मदद के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) सामने आयी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर घर पूरा जला है तो 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. जिसमे चार लाख घर के स्ट्रक्चर के लिए और एक लाख सामान के लिए रहेंगे. वही दिल्ली में हिंसा के दौरान जिन स्कूलों को नुकसान पहुंचा  है उन्हें भी मुआवजा सरकार की तरफ से मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिन भी स्कूलों में 1 हजार बच्चे पढ़ते हैं उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. वही  10 लाख रुपये उन स्कूलों को दिए जाएंगे जिसमे 1 हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं.

सिसोदिया ने बताया कि अगर किसी का घर आधा जला है तो ढाई लाख रुपये सरकार देने जा रही है. जिसमे दो लाख घर के स्ट्रक्चर के लिए और पचास हजार सामान के लिए मिलेगा. इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान हुई आगजनी में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक हुए थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक दंगा पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर 38.75 लाख रूपये लोगों को दिये गये हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस आक्रामक, राहुल गांधी की मौजूदगी में संसद भवन में किया विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा

ANI का ट्वीट-

मनीष सिसोदिया ने बताया कि वेरिफिकेशन के बाद ही मुआवजा दिया जाएगा. यह वेरिफिकेशन शनिवार और रविवार दोनों दिन दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में चलेगा. ये वेरिफिकेशन सात आईएएस और एसडीम जाकर वेरिफिकेशन करेंगे.