दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस आक्रामक, राहुल गांधी की मौजूदगी में संसद भवन में किया विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा
कांग्रेस सांसदों के साथ राहुल गांधी (Photo: ANI)

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस लगातार दिल्ली हिंसा का मुद्दा दोनों सदनों में उठा रही है. लोकसभा हो या राज्यसभा कांग्रेस विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र पर हमलावर रुख इख़्तियार किये हुए है. शुक्रवार को भी कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर सरकार को घेरा. शुक्रवार को संसद भवन के भीतर कांग्रेस के सांसदों ने राहुल गांधी की अगुवाई में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.

शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.

बता दें कि बुधवार शाम को कांग्रेस के नेताओं ने हिंसाग्रस्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस दौरान केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा था कि, हिंसा से दुनिया के सामने देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है. हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति कायम करने को लेकर उन्होंने कहा था, "भाईचारा, एकता और प्यार ही हमारी शक्ति है, जिसे हमें बनाए रखना होगा."

वहीं, बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बुधवार को कहा कि जब तक सरकार दिल्ली हिंसा पर खुली चर्चा के लिए तैयार नहीं होती, तब तक कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संसद की कार्यवाही बाधित करते रहेंगे.