नई दिल्ली: रविवार को राजधानी दिल्ली के यमुना पर बने बने बहुप्रतिक्षित और प्रसिद्ध सिग्नेचर ब्रिज का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया. ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को यहां भिड़ंत हो गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को धक्का देने का वीडियो भी सामने आया. अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. धक्का-मुक्की की घटना के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दाऊद का गुर्गा बताया है.
वहीं, विधायक खान ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष जो स्टेज पर चाहने की कोशिश कर रहे थे उन्हें केवल रोकने की कोशिश की. अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि मनोज तिवारी जिस तरह बर्ताव कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह स्टेज पर चढ़ जाते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा व्यवहार कर सकते थे.
When he (Manoj Tiwari) was trying to climb the stage I stopped him, I didn't push him. It was obvious from his actions that if he was successful in climbing the stage he would have misbehaved or attacked CM and Deputy CM: Amanatullah Khan, AAP pic.twitter.com/knPWOtinAq
— ANI (@ANI) November 5, 2018
बहरहाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन पर हुए इस हंगामे को 'अभूतपूर्व' करार दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. क्या दिल्ली पुलिस के प्रमुख होने के नाते उप राज्यपाल शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे?"
What happened today is pretty serious. Delhi police virtually handed over the CM, the ministers and the entire Del govt program in the hands of hooligans. Can Delhi police be entrusted with the security of Delhi govt and its functionaries? Delhi govt will explore legal options https://t.co/wPW8bozUv7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2018
इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि 'कुछ लोग' नहीं चाहते कि केजरीवाल शासन के अंतर्गत सिग्नेचर ब्रिज का काम पूरा हो.