सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हुई धक्का-मुक्की से भड़के मनोज तिवारी, अमानतुल्लाह को कहा दाऊद का गुर्गा
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष Photo Credits- ANI

नई दिल्ली: रविवार को राजधानी दिल्ली के यमुना पर बने बने बहुप्रतिक्षित और प्रसिद्ध सिग्नेचर ब्रिज का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया. ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को यहां भिड़ंत हो गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को धक्का देने का वीडियो भी सामने आया. अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. धक्का-मुक्की की घटना के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दाऊद का गुर्गा बताया है.

वहीं, विधायक खान ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष जो स्टेज पर चाहने की कोशिश कर रहे थे उन्हें केवल रोकने की कोशिश की. अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि मनोज तिवारी जिस तरह बर्ताव कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह स्टेज पर चढ़ जाते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा व्यवहार कर सकते थे.

बहरहाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन पर हुए इस हंगामे को 'अभूतपूर्व' करार दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. क्या दिल्ली पुलिस के प्रमुख होने के नाते उप राज्यपाल शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे?"

इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि 'कुछ लोग' नहीं चाहते कि केजरीवाल शासन के अंतर्गत सिग्नेचर ब्रिज का काम पूरा हो.