दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बसों में तैनात मार्शलों और सिविल डिफेंस कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द करने का आरोप एलजी पर लगाया है. उन्होंने कहा, बीजेपी वाले खुद हटाते हैं और उनके साथ धरने पर बैठकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर माई के लाल हों तो एलजी के पास चलो और बस मार्शल को नियमित करो.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- बसों में महिलाओं के साथ होने वाले और बाक़ी अपराधों को रोकने के लिए एक तरफ़ हमने बसों में CCTV कैमरे और पैनिक बटन लगाए साथ ही हमने बस मार्शल्स की नियुक्ति भी की. 2015 लेकर 2022 तक इन अपराधों को रोकने में बस मार्शल्स ने बहुत शानदार काम किया है, जिसके कई उदाहरण हैं, नवंबर 2019 में बस मार्शल अरुण कुमार ने एक छोटी बच्ची को किडनैप होने से बचाया, 2023 में मार्शल संदीप ने रोहिणी में एक आदमी को एक लड़की के साथ ग़लत काम करते हुए पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जिन मार्शलों को बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, वो आज भाजपा की गंदी राजनीति के चलते सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सिविल डिफ़ेंस वॉलंटियर्स को आ रही दिक़्क़तों को लेकर विधानसभा में संबोधन। https://t.co/eE8agocnZ7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 29, 2024
सीएम केजरीवाल ने कहा, 2015 में सरकार बनने के बाद महिला सुरक्षा का मुद्दा लेकर आए थे. दिल्ली पुलिस हमारे पास नहीं है. हमने दिल्ली में न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन से ज़्यादा सीसीटीवी लगवाए हैं. महिलाओं की सुरक्षा और अन्य छोटे अपराधों को रोकने के लिए बसों में बस मार्शल लगाए गए थे.
दिल्ली के LG पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 के अंत तक सब ठीक चल रहा था लेकिन 2023 की शुरुआत में अचानक इन डिपार्टमेंट के अफ़सरों ने अपना रुख़ बदल लिया. जब हमने इन अफ़सरों से पूछा कि अचानक से ऐसा क्यों तब हमें पता चला कि LG साहब ने इन्हें धमकाते हुए कहा ‘अगर ये स्कीम तुमने बंद नहीं की तो, तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा, तुम्हारे पीछे ED-CBI लगवा दूंगा, तुम्हें जेल भेज दूंगा’.