नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ कोरोना के इलाज को लेकर राजनीति शुरू है. इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ राजधानी के लोगों के इलाज को लेकर दिए अरविंद केजरीवाल सरकार के फैसले को पलट दिया है. नए फैसले के अनुसार राजधानी में अब कोई भी व्यक्ति अस्पतालों में इलाज करा सकता है. इसके तुरंत बाद अनिल बैजल ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने दिल्ली में आईसीएमआर द्वारा 18 मई को जारी की गई नीति को दिल्ली में लागू करने के लिए कहा है. जिसके तहत दिल्ली में असिम्प्टोमटिक मरीज 5 से 10 दिनों के भीतर टेस्ट करा सकेंगे. आईसीएमआर ने Symptomatic और Asymptomatic दोनों रोगियों के परीक्षण की सिफारिश की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने NCT ऑफ दिल्ली से संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश दिया है कि COVID-19 टेस्टिंग के लिए ICMR द्वारा 18 मई को जारी की गई नीति को दिल्ली में बिना किसी विचलन के सख्ती से लागू करने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट: दिल्ली हाईकोर्ट ने राशन के लिए ई कूपन जारी करने में विलंब के आरोप पर केजरीवाल सरकार से जवाब मांगा
ANI का ट्वीट-
Delhi LG Anil Baijal overrules Delhi CM Arvind Kejriwal’s order to test only symptomatic cases for COVID19. New order issued by LG states to follow ICMR guildelines, asymptomatic to also be tested pic.twitter.com/AmYPxY8hJb
— ANI (@ANI) June 8, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते केजरीवाल कैबिनेट ने रविवार को निर्णय लिया था कि दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ राजधानी के रहने वालों का ही इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी मरीजों का इलाज किया जाएगा.