नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से देश में अबतक 5 हजार 1 सौ 64 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का कहना है कि, 'वित्त मंत्री ने आपदा राहत कोष से जो पैसा राज्यों को दिया है वो पैसा दिल्ली सरकार को नहीं मिला है, इस वजह से दिल्ली में काफी वित्तीय दिक्कतें हैं. दिल्ली सरकार के पास कोई टैक्स नहीं आ रहे हैं, केंद्र सरकार से वैसे भी दिल्ली सरकार को कोई सहायता नहीं मिलती है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार को केवल सैलरी देने और ऑफिस के खर्च को उठाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये हर महीने जरूरत है. जबकि पिछले दो महीने में करों से 500-500 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं, बाकी और स्रोतों से मिलाकर दिल्ली सरकार के पास कुल 1,735 करोड़ रुपये आए हैं.
So I have requested central govt to grant us Rs 5000 Crore. I have written to the Union Finance Minister to provide us this immediate assistance as Delhi govt has not received the fund sanctioned to states under Disaster Relief Fund. Delhi is facing financial issues: Delhi Dy CM https://t.co/PFsquJSK69
— ANI (@ANI) May 31, 2020
उन्होंने आगे कहा कि, 'इस समय दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट है कि अपने कर्मचारियों की सैलरी कैसे दी जाए. मैंने केंद्र सरकार से तुरंत राहत के तौर पर 5,000 करोड़ रुपये की मांग की है. मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री जी को चिट्ठी लिखी है.
बात करे दिल्ली में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या 10 हजार 58 है. इसके अलावा राज्य में 4 सौ 16 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 8 हजार 75 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.