दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- पार्टी के पास नहीं सीएम पद के लिए योग्य उम्मीदवार
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा ही नहीं है. अमित शाह कह रहे हैं कि दिल्ली के लोग मुझे को वोट दें और फिर वे फैसला करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बहस के लिए चुनौती दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा ही नहीं है. अमित शाह कह रहे हैं कि दिल्ली के लोग मुझे को वोट दें और फिर वे फैसला करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसलिए मैं अमित शाह को हर मुद्दे पर डिबेट के लिए आमंत्रित करता हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा अमित शाह मुझसे डिबेट करें. मैं शाहीन बाग के मुद्दे पर भी डिबेट के लिए तैयार हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता उन्हें ऐसे ब्लैंक चेक लिख कर नहीं दे सकती. दिल्ली की जनता बेवकूफ नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा बताए. केजरीवाल ने कहा, लेकिन यह बहुत ही दुख की बात है कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा ही नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने कहा था कि दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र आ चुके हैं, तो बीजेपी अपना मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बताए ताकि बहस हो सके, लेकिन बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित नहीं किया. इससे जाहिर होता है कि उनके पास कोई सीएम कैंडिडेट ही नहीं है."
यह भी पढ़ें- AAP नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिल्ली पुलिस को लेकर फेक न्यूज फैलाने का मामला.
गृह मंत्री अमित शाह को डिबेट की चुनौती-
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह अपने मुख्यमंत्री पद के किसी एक दावेदार का नाम नहीं बताना चाहते, तो संभावित प्रत्याशियों का ही नाम बता दें. उन्होंने क्या विजय गोयल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, या मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी या हर्षवर्धन मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में हैं? जनता जब वोट देने जाए तो किसका चेहरा अपने सामने रखे. जनता किसे वोट दे. दिल्ली की जनता ऐसे सैकड़ों सवालों के जवाब जानना चाहती है. मैं इन सवालों के जवाब अमित शाह से चाहता हूं.